कांग्रेस ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन
फोटो नंबर-7 पुतला दहन करते कांग्रेसी शिवहर : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय मैदान में जिलाध्यक्ष मो असद के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की. कहा कि […]
फोटो नंबर-7 पुतला दहन करते कांग्रेसी शिवहर : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय मैदान में जिलाध्यक्ष मो असद के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की. कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है. मनरेगा को बंद करना किसान-मजदूर के हित में नहीं है. मो असद ने हाल में रेल मंत्री द्वारा पेश किये गये बजट को जनविरोधी बताया. कहा कि बजट में बिहार एवं खास कर शिवहर जिला के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी रेललाइन प्रस्तावित है. केंद्र सरकार के स्तर से पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने के चलते यह परियोजना अब तक लंबित है. कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने धु्रव नारायण सिंह को जिला कांग्रेस का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. पुतला दहन के दौरान उपाध्यक्ष श्री सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने केंद्र सरकार को हर मोरचे पर विफल बताया. मौके पर बालदेव प्रसाद, शिवचंद्र सहनी, धर्मनाथ सिंह व सुशील कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.