हाथी को डराने को बाजा के साथ गयी बैंड पार्टी
फोटो नंबर-23 लाठी में कपड़ा बांध कर ले जा रहे कर्मी, 24 डब्बा में केरोसिन लेकर जाता एक कर्मी, 39 हाथी को डराने को बाजा के साथ जाते बैंड पार्टी वाले सीतामढ़ी : पागल हाथी के आतंक की खबर मिलते ही जिला प्रशासन गंभीर हो गया. डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर एसडीसी केके उपाध्याय […]
फोटो नंबर-23 लाठी में कपड़ा बांध कर ले जा रहे कर्मी, 24 डब्बा में केरोसिन लेकर जाता एक कर्मी, 39 हाथी को डराने को बाजा के साथ जाते बैंड पार्टी वाले सीतामढ़ी : पागल हाथी के आतंक की खबर मिलते ही जिला प्रशासन गंभीर हो गया. डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर एसडीसी केके उपाध्याय ने तुरंत बाजा के साथ बैंड पार्टी के सदस्यों को समाहरणालय बुलाया. उसके बाद उम्मीदवार अनुसेवियों की मदद से दर्जन भर लाठी में कपड़ा बांधा गया. कपड़े में आग लगा कर हाथी को डराने के लिए एक टिन केरोसिन की व्यवस्था की गयी. यह सब काम तुरंत किया गया और बाजा व कपड़े से बंधी लाठियों के साथ बैंड पार्टी के सदस्यों को बाजपट्टी के लिए पिक-अप वैन से रवाना किया गया. हाथी के आतंक की खबर समाहरणालय के कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बनी रही.