दूरस्थ शिक्षा केंद्र संचालन को धरना-प्रदर्शन

फोटो नंबर- 8 धरना पर बैठे युवा राजद कार्यकर्ता शिवहर : प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित दूरस्थ शिक्षा केंद्र को संचालित कराने को लेकर युवा राजद की ओर से समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 10:04 PM

फोटो नंबर- 8 धरना पर बैठे युवा राजद कार्यकर्ता शिवहर : प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित दूरस्थ शिक्षा केंद्र को संचालित कराने को लेकर युवा राजद की ओर से समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष कुमार ने किया. कहा, अगर जून 2015 तक नवाब हाई स्कूल में संचालित केंद्र को सुचारू नहीं कराया गया तो वे आगे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने का कहा कि डिग्री कॉलेज विहीन शिवहर स्थित नवाब हाई स्कूल में वर्ष 2010 से संचालित दूरस्थ शिक्षा केंद्र पर गैर शैक्षणिक अवधि में कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति डीइओ द्वारा तोड़ दिया गया है जो छात्र विरोधी कदम है. इस संबंध में डीएम से शिकायत की गयी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ. इसी के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है और डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version