लड़कियों को पढ़ाई के प्रति करें जागरूक

सीतामढ़ी : क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना व प्रसारण मंत्रालय की सीतामढ़ी, इकाई की ओर से एसओपी के तहत रीगा के रमनगरा मठ टोला, सिरौली में जन जागरूकता रैली२े२२२२२, परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. थानीय मुखिया विश्वनाथ भगत व सरपंच गगनदेव ठाकुर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 4:03 PM

सीतामढ़ी : क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना व प्रसारण मंत्रालय की सीतामढ़ी, इकाई की ओर से एसओपी के तहत रीगा के रमनगरा मठ टोला, सिरौली में जन जागरूकता रैली२े२२२२२, परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. थानीय मुखिया विश्वनाथ भगत व सरपंच गगनदेव ठाकुर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली गांव के विभिन्न पथों से गुजरते हुए मठ परिसर पहुंची और बाद में परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व उसके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया. खास कर समाज में महिलाओं की स्थिति व उसके उत्थान पर विशेष बल दिया गया है. लड़कियों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने की बात कही गयी. मौके पर ग्यास अख्तर, विशुनदेव भगत, शंकर दयाल, दिवेश कुमार व एम बाबू सिंह, समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version