आम बजट से मध्यमवर्गीय की जेब पर बोझ

फोटो नंबर- 1 प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद व अन्य डुमरा : पूर्व सांसद अर्जुन राय ने केंद्र की मोदी सरकार की रेल व आम बजट को मुट्ठी भर पूंजीपतियों को संतुष्ट करने वाला बताया है. कहा है कि कॉरपोरेट टैक्स को घटा कर सेवा कर में बढ़ोतरी कर मोदी सरकार ने पूरे देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 4:03 PM

फोटो नंबर- 1 प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद व अन्य डुमरा : पूर्व सांसद अर्जुन राय ने केंद्र की मोदी सरकार की रेल व आम बजट को मुट्ठी भर पूंजीपतियों को संतुष्ट करने वाला बताया है. कहा है कि कॉरपोरेट टैक्स को घटा कर सेवा कर में बढ़ोतरी कर मोदी सरकार ने पूरे देश के मध्यम परिवार की जेब पर बोझ डालने का काम किया है. सरकार द्वारा बिहार में विशेष सहायता के नाम पर स्पष्ट नीति तैयार नहीं कर 14 वें वित्त आयोग की सिफारिश से वार्षिक लगभग 13 हजार करोड़ के नुकसान कराने का काम किया गया है. डुमरा प्रखंड के तलखापुर के पूर्व मुखिया मो ज्याउद्दीन खां के आवास पर बुधवार को प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद ने उक्त बातें कही.– सीतामढ़ी पर ध्यान नहीं पूर्व सांसद ने कहा कि सीतामढ़ी आइएपी जिला घोषित है. बावजूद केंद्र सरकार की ओर से इस जिला के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया. यहां के हर नौजवान को काम मिले ताकि कोई नौजवान भटक कर अन्य राह पर न चल दे, इसे दरकिनार कर दिया गया. जिले में नये उद्योग लगाये जाते तो बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिलता. मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने के बावजूद अब तक देश में उपलब्धि शून्य है. मेक इन इंडिया व सांसद आदर्श ग्राम योजना महज एक छलावा है. देश भाषण से नहीं, बल्कि विकास से चलता है. सीतामढ़ी की तीन रेल परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इन तमाम मुद्दों को लेकर जदयू गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेंगी. मौके पर पार्टी के नागेंद्र प्रसाद सिंह, मो ज्याउद्दीन खां, ईश्वर नारायण साह, प्रो अमर सिंह, किरण गुप्ता, आनंद बिहारी सिंह, शंकर बैठा, मो जुनैद व अमरनाथ गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version