शराब दुकान बंदोबस्ती को लॉटरी 17 को
— 11मार्च तक लिया जायेगा आवेदन डुमरा : उत्पाद विभाग ने जिले में शराब बंदोबस्ती शुरू कर दी है. मंगलवार तक करीब 2000 आवेदकों ने लॉटरी प्रणाली में भाग लेने के लिए आवेदन जमा कराया है. आवेदन लेने की प्रक्रिया 11 मार्च को पांच बजे तक जारी रहेगी. वहीं 17 मार्च को जिला मुख्यालय, डुमरा […]
— 11मार्च तक लिया जायेगा आवेदन डुमरा : उत्पाद विभाग ने जिले में शराब बंदोबस्ती शुरू कर दी है. मंगलवार तक करीब 2000 आवेदकों ने लॉटरी प्रणाली में भाग लेने के लिए आवेदन जमा कराया है. आवेदन लेने की प्रक्रिया 11 मार्च को पांच बजे तक जारी रहेगी. वहीं 17 मार्च को जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित नेहरू भवन में हॉजिंग मशीन व पूरी पारदर्शिता के साथ लॉटरी के माध्यम से शराब दुकानों की बंदोबस्ती की जायेगी. बंदोबस्ती में कुल 70 देशी-विदेशी व कंपोजिट शराब की समूह शामिल है. उत्पाद अधीक्षक भगवान राय ने बताया कि बंदोबस्ती पूर्व के वर्ष की तरह पूरी पारदर्शिता के साथ होगी, जिसमें लॉटरी निकालने के लिए हॉजिंग मशीन का प्रयोग किया जायेगा.