सीमेंट गोदाम में आग 10 लाख का नुकसान
बैरगनिया : नगर पंचायत के भकुरहर गांव स्थित संजय कुमार श्रीवास्तव की सीमेंट गोदाम में आग से करीब 10 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है. घटना मंगलवार देर रात की है. आग की लपटे देख आस पड़ोस के लोग आग को काबू में करने का प्रयास किया. सूचना के बाद सीतामढ़ी से अग्नि […]
बैरगनिया : नगर पंचायत के भकुरहर गांव स्थित संजय कुमार श्रीवास्तव की सीमेंट गोदाम में आग से करीब 10 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है. घटना मंगलवार देर रात की है. आग की लपटे देख आस पड़ोस के लोग आग को काबू में करने का प्रयास किया.
सूचना के बाद सीतामढ़ी से अग्नि शामक दस्ता दमकल के साथ पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. गोदाम मालिक ने अगलगी की घटना को साजिश बताया है. बुधवार की सुबह दुकानदार के समर्थकों ने विरोध में बैरगनिया-सीतामढ़ी मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा. युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पिंटू कुमार टन्ना के नेतृत्व में समर्थक आग लगाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
दुकान मालिक ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सड़क जाम में संजय प्रसाद, संदीप कुमार, जगदीश दास, जवाहर पासवान, बासकीत महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे.