अधिकार के लिए जागरूक हो नि:शक्त : रामबाबू

— विकलांग जागरूकता अभियान का आयोजन– शासन और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोपसीतामढ़ी : भारतीय विकलांग संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में विकलांग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. डुमरा के राजकीय मवि खैरवा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के नि:शक्तों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता नरेंद्र ठाकुर ने की, जबकि संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 5:03 PM

— विकलांग जागरूकता अभियान का आयोजन– शासन और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोपसीतामढ़ी : भारतीय विकलांग संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में विकलांग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. डुमरा के राजकीय मवि खैरवा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के नि:शक्तों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता नरेंद्र ठाकुर ने की, जबकि संचालन भाग्य नारायण कुमार ने किया. मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष रामबाबू साह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी गयी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए जागरूक होना जरूरी है, क्योंकि शासन व प्रशासन नि:शक्ता को उपहास की दृष्टिकोण से देखते हैं. — सर्वेक्षण में नहीं जोड़ा गया नामश्री साह ने कहा कि नि:शक्त सर्वेक्षण में नाम नहीं जोड़ने की शिकायत मिली है. इसके लिए डीएम से जिलास्तरीय जांच कमेटी गठित करने एवं दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पद मुक्ति की अनुशंसा करने की मांग करेंगे. — 22 मार्च को जिला सम्मेलन का आयोजनउन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान को अधिक सफल बनाने के लिए 22 मार्च को नेहरू भवन, डुमरा में विकलांग दिवस एवं जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर भोगेंद्र ठाकुर, सोनू कुमार, सिकंदर कुमार, शंभु ठाकुर, नागेंद्र पंडित, लालू पंडित, मुकेश साह, जानकी ठाकुर, धर्मेंद्र पंडित, विभू राउत, मोहन पासवान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version