नौ को प्रशिक्षण में भाग लेंगे फूड वेंडर
सीतामढ़ी : शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ की बैठक गांधी मैदान स्थित कर्पूरी आश्रम में जिलाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी एवं नासवी के जिला प्रतिनिधि रवि प्रकाश ने भाग लिया. बैठक में फुटपाथ दुकानदारों से स्थायी दुकानदार जो पैसा लेते हैं, उसको बंद […]
सीतामढ़ी : शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ की बैठक गांधी मैदान स्थित कर्पूरी आश्रम में जिलाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी एवं नासवी के जिला प्रतिनिधि रवि प्रकाश ने भाग लिया. बैठक में फुटपाथ दुकानदारों से स्थायी दुकानदार जो पैसा लेते हैं, उसको बंद करने के लिए विचार- विमर्श किया गया. फुटपाथ दुकानदार को कहा गया कि आप लोग पैसा न दें. फूड वेंडरों के लिए नासवी के प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि नौ मार्च को हाजीपुर होटल प्रबंधन संस्थान में इनके लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. बैठक में मो शबाब आलम, कामरान अंसारी, संदीप कुमार शर्मा, इरशाद आलम, शमीउल्लाह, फिरोज खान, अरुण कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, रघुनाथ साह, टुनटुन प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.