आग की चपेट में आने से युवक की मौत
— दो घर जल कर हुआ राख– घटना रून्नीसैदपुर के नुनौरा गांव कीरून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के नुनौरा गांव में गुरुवार की देर रात आग की चपेट में आने से मनोज राम नामक युवक की मौत हो गयी. मृतक के पिता नगीना राम ने पुलिस को बताया कि घअना की रात तकरीबन 10.30 बजे उनके […]
— दो घर जल कर हुआ राख– घटना रून्नीसैदपुर के नुनौरा गांव कीरून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के नुनौरा गांव में गुरुवार की देर रात आग की चपेट में आने से मनोज राम नामक युवक की मौत हो गयी. मृतक के पिता नगीना राम ने पुलिस को बताया कि घअना की रात तकरीबन 10.30 बजे उनके घर में आग लग गयी. घर से सभी सदस्य सो रहे थे. उनका पुत्र राकेश राम व अन्य सदस्य किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गये, किंतु मनोज बाहर नहीं निकल सका. धू-धू कर जल रहे घर ने मनोज को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, तब तक जल कर मनोज की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर बीडीओ नीरज आनंद, सीओ समीर कुमार व थानाध्यक्ष गोरख राम अग्शिामक दस्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पीडि़त परिवार को तत्काल 42 सौ नगद व पोलीथीन से लाभान्वित किया गया है.