अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

— 350 देसी पाउच व मशीन के साथ कारोबारी गिरफ्तारसीतामढ़ी : पुनौरा ओपी की पुलिस ने शुक्रवार को पुनौरा गांव के वार्ड संख्या-चार में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान 350 पीस देसी पाउच, छह किलोग्राम रैपर, पंचिंग एवं पैकिंग मशीन बरामद किया गया है. अवैध शराब के कारोबारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:03 PM

— 350 देसी पाउच व मशीन के साथ कारोबारी गिरफ्तारसीतामढ़ी : पुनौरा ओपी की पुलिस ने शुक्रवार को पुनौरा गांव के वार्ड संख्या-चार में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान 350 पीस देसी पाउच, छह किलोग्राम रैपर, पंचिंग एवं पैकिंग मशीन बरामद किया गया है. अवैध शराब के कारोबारी धर्मेंद्र साह को गिरफ्तार किया गया है. पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र साह द्वारा अपने ठिकाने पर अवैध रुप से देसी पाउच तैयार कर उसे आसपास के बाजार में बिक्री करता है. उक्त सूचना के आधार पर अनि प्रभु दयाल सिंह, सअनि विजय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की. उक्त अवैध कारोबारी के विरुद्ध उत्पात अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version