सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर फूंका
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जीआरपी व मेहसौल ओपी के हनुमान मंदिर बरियारपुर के पास शनिवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. इसके बाद शव के साथ सड़क जाम कर दिया. गुस्साये लोगों ने आग बुझाने के लिए […]
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : जीआरपी व मेहसौल ओपी के हनुमान मंदिर बरियारपुर के पास शनिवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. इसके बाद शव के साथ सड़क जाम कर दिया. गुस्साये लोगों ने आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड पर पथराव किया, जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.
लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, सुबह नया टोला मेहसौल वार्ड नंबर-28 निवासी गोलू कुमार उर्फ प्रिंस अपने 12 वर्षीय छोटे भाई मनीष के साथ साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर नंबर- बीआर0एसइ-0164 ने ठोकर मार दी. इससे दोनों सड़क पर गिर गये. ट्रैक्टर को लेकर भागने की फिराक में चालक ने मनीष के सिर पर पहिया चढ़ा दिया. जबकि गोलू बच गया. घायल मनीष को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. तब तक चालक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया.
इधर, मनीष की मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. बाद में शव के साथ बसवरिया चौक पर एनएच-104 को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर मेहसौल ओपी व जीआरपी थाना मौके पर पहुंची. इसी बीच पहुंचे अग्निशामक दस्ता ने ट्रैक्टर में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया. दूसरा अगिAशामक दस्ता सड़क जाम वाले स्थल से मौके पर पहुंचने का प्रयास किया, तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इस बीच सड़क जाम वाले स्थल से गुजर रहे बाइक सवार पर लोगों ने हमला कर दिया. उसे बचाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. बाद में नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह व बीडीओ सन्नी सौरभ पहुंचे. मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि से 15 सौ रुपये का लाभ देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.
अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा
उधर, रून्नीसैदपुर थाना के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर लखनदेई पुल के समीप की है. शुक्रवार देर रात 2.30 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से माधवनगर निवासी 40 वर्षीय चुन्नू सहनी की मौत हो गयी. दुर्घटना को लेकर मृतक के पिता परीक्षण सहनी के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि चुन्नी लखनदेई पुल के पूरब स्थित एक मुरगा दुकान में काम करता था. घटना की रात वह पानी लाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इस क्रम में वह वाहन की चपेट में आ गया.