कला जत्था : रूट चार्ट की दी गयी जानकारी
चोरौत : बीआरसी में सचिव अरुण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में साक्षरता कर्मियों की बैठक हुई. म् नौ मार्च से प्रखंड क्षेत्र में वातावरण निर्माण को लेकर आनेवाली कला जत्था टीम की रूट चार्ट की जानकारी के साथ इसकी सफलता को लेकर समन्वयक श्री चौधरी ने टिप्स दिया. प्रेरकों को मानदेय के बारे में जानकारी […]
चोरौत : बीआरसी में सचिव अरुण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में साक्षरता कर्मियों की बैठक हुई. म् नौ मार्च से प्रखंड क्षेत्र में वातावरण निर्माण को लेकर आनेवाली कला जत्था टीम की रूट चार्ट की जानकारी के साथ इसकी सफलता को लेकर समन्वयक श्री चौधरी ने टिप्स दिया. प्रेरकों को मानदेय के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर लेखा समन्वयक सुधीर कुमार, फुल कुमारी देवी, किरण कुमारी, चंदा कुमारी, टोला सेवक रामबाबू साफी, शिक्षा स्वयंसेवक अली मोहम्मद हुसैन व मो शाकिर समेत अन्य मौजूद थे.