किसानों की नहीं सुधरी हालत

रीगा : बसपा नेता अंगेश कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान खरसान गांव के स्व धीरेंद्र सिंह के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी. पत्रकारों के साथ बातचीत में बसपा नेता श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य काल में किसानों की हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 4:02 PM

रीगा : बसपा नेता अंगेश कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान खरसान गांव के स्व धीरेंद्र सिंह के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी. पत्रकारों के साथ बातचीत में बसपा नेता श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य काल में किसानों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. इस सरकार में कॉरपोरेट घरानों की चांदी कट रही है. हाल में दिल्ली में संपन्न चुनाव में भाजपा की हार से जनता अब समझ रही है कि मोदी का नारा सिर्फ अखबारों तक सीमित रहा. भ्रमण के दौरान उनके साथ वीर कुंवर सिंह, श्रीनारायण सिंह, सेवा संस्थान के अध्यक्ष अलख कुमार सिंह, मदन प्रसाद, शंकर ठाकुर, चंदेश्वर सिंह व श्रीभगवान सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version