महिलाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत
सीतामढ़ी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गांव विकास मंच की ओर से ‘महिला सशक्तीकरण’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अब तक महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा व सम्मान का मुद्दा सुलझ नहीं पाया है. महिलाएं जन्म से मृत्यु तक समस्याओं […]
सीतामढ़ी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गांव विकास मंच की ओर से ‘महिला सशक्तीकरण’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अब तक महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा व सम्मान का मुद्दा सुलझ नहीं पाया है. महिलाएं जन्म से मृत्यु तक समस्याओं से घिरी रहती है और उसका सार्थक निदान नहीं निकल पा रहा है. पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या लगातार घटती जा रही है. जो चिंता का विषय है. कहा, इसके लिए नर-नारी समानता के सिद्धांत को अपनाने के लिए कार्यक्रम चलाने की जरूरत है. साथ ही हमें समाज की लड़कियों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना होगा. रंजू कुमारी ने बीबीसी द्वारा निर्भया कोड की डॉक्यूमेंटरी दिखाने जाने पर आपत्ति जतायी. कहा, इससे देश का अपमान हुआ है. रुस्तम अली, सुधीर कुमार, अधिवक्ता ईश्वरचंद्र मिश्र, रामश्रेष्ठ सिंह कुशवाहा व संस्था के सचिव अमरेंद्र राय ने महिला सशक्तीकरण पर विचार प्रकट किया.