स्वच्छता अभियान के तहत सड़क की सफाई
फोटो नंबर- 26 सफाई करते लोग पुपरी : स्वच्छ भारत, स्वच्छ बिहार, स्वच्छ पुपरी-स्वस्थ परिवार अभियान के तहत रविवार को वरीय नागरिक सेवा समिति के सचिव डा ओम प्रकाश के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर के वार्ड नंबर-6 स्थित बाटा गली की सफाई की गयी और लोगों को स्वच्छता के प्रति […]
फोटो नंबर- 26 सफाई करते लोग पुपरी : स्वच्छ भारत, स्वच्छ बिहार, स्वच्छ पुपरी-स्वस्थ परिवार अभियान के तहत रविवार को वरीय नागरिक सेवा समिति के सचिव डा ओम प्रकाश के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर के वार्ड नंबर-6 स्थित बाटा गली की सफाई की गयी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. अभियान में राज कुमार जोशी, केदार प्रसाद, रामशंकर चौधरी, शत्रुघ्न शर्मा, रिटायर सीओ लक्ष्मी प्रसाद, विश्वनाथ बुबना, अनंत लाल गुप्ता, राम विलास प्रसाद टुन्ना व रिटायर शिक्षक मुकुंद नारायण ठाकुर समेत अन्य शामिल थे.