स्त्रियों को संबल बनाने की जरूरत : साह

— अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजनसीतामढ़ी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में रविवार को बसबरिया चौक स्थित कार्यालय में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ समारोह आयोजित किया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू साह ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. अपने संबोधन में श्री साह ने कहा कि समाज में महिलाओं को संबल बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:03 PM

— अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजनसीतामढ़ी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में रविवार को बसबरिया चौक स्थित कार्यालय में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ समारोह आयोजित किया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू साह ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. अपने संबोधन में श्री साह ने कहा कि समाज में महिलाओं को संबल बनाने के लिए जरूरी है कि बचपन से लड़के और लड़की का पालन पोषण समान रूप से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को और अधिक सुरक्षित समाज देने के लिए सरकार को भी पर्याप्त कदम उठाने चाहिए. महिला सशक्तीकरण की जो प्रणाली हमारे देश में बनायी गयी है, उसमें वर्तमान माहौल को देखते हुए बड़े पैमाने पर संशोधन की जरूरत है. समारोह का संचालन पार्टी के महासचिव शैलेंद्र कुमार झा ने किया. मौके पर हर्ष बल्लभ सिंह, प्रणय कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, विनय कुमार सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version