निजी क्लिनिक का उद्घाटन
फोटो-31 उद्घाटन करते राजद जिलाध्यक्ष व अन्यसीतामढ़ी : नगर के मेहसौल चौक स्थित राजा मार्केट में रविवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एमडी शमीम के निजी क्लिनिक का शुभारंभ हुआ. राजद के जिलाध्यक्ष मो शफीक खां ने फीता काट कर क्लिनिक का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ एम ठाकुर, अधिवक्ता मो अली, प्रो हसन मुस्तफा, […]
फोटो-31 उद्घाटन करते राजद जिलाध्यक्ष व अन्यसीतामढ़ी : नगर के मेहसौल चौक स्थित राजा मार्केट में रविवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एमडी शमीम के निजी क्लिनिक का शुभारंभ हुआ. राजद के जिलाध्यक्ष मो शफीक खां ने फीता काट कर क्लिनिक का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ एम ठाकुर, अधिवक्ता मो अली, प्रो हसन मुस्तफा, कांग्रेस नेता मो शम्स शाहनवाज, डॉ केएन गुप्ता, प्रो सरफुद्दीन, मो जफीर आलम, डॉ आरके प्रकाश, मो शमीम आलम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ शमीम ने बताया कि उनके क्लिनिक पर डायबेटिज, हृदय रोग के अलावा ईसीजी, नेबुलाइजेशन, हृदय रोग के मरीजों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध है.