सीतामढ़ी में तीन बच्चों के साथ महिला तालाब में कूदी
बेला (सीतामढ़ी) : बेला के बाया गांव में एक महिला ने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूद गयी. इस दौरान दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि महिला व एक बच्चे को बचा लिया गया. रविवार को अहले सुबह लगभग चार बजे के आसपास ये घटना हुई. महिला को छलांग लगाते आसपास की कुछ […]
बेला (सीतामढ़ी) : बेला के बाया गांव में एक महिला ने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूद गयी. इस दौरान दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि महिला व एक बच्चे को बचा लिया गया. रविवार को अहले सुबह लगभग चार बजे के आसपास ये घटना हुई. महिला को छलांग लगाते आसपास की कुछ और महिलाओं ने देख लिया, जिन्होंने शोर मचाया, तो मौके पर लोग पहुंचे और महिला को बचाने के लिए तालाब में उतरे. महिला के पति के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह चार बजे आसपास रीना देवी (30) अपने तीन बच्चों के साथ घर से निकली. घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर तालाब के पास गयी और बच्चों के साथ उसमें छलाग लगा दी.
उस समय दूसरी महिलाएं वहां शौच के लिए तलाब के पास आयी थी. उन्होंने रीना को बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगाते देख शोर मचाना शुरू कर दिया, तब ग्रामीणों एकत्रित होकर रीना व बच्चों की जान बचाने के लिए तालाब में कूद गये. ग्रामीणों के प्रयास के बाद तीनों बच्चों के साथ रीना को तालाब से बाहर निकाला गया.
रीना की पुत्री नंदनी (2 माह) व प्रतिमा कुमारी (5 वर्ष) की मंौत डूबने की वजह से चुकी थी, जबकि रीना व पुत्र अंकेश कुमार (दो वर्ष) जिंदा पाये गये. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार व अवर निरीक्षक धर्मपाल कैथल मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच-पड़ताल करने के बाद दोनों बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच की जा रही है.
रीना के पति लालबाबू का कहना है कि उसकी पत्नी दो-तीन साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह बार-बार जहर खाने की धमकी भी देती है. घटना के दिन वह शौच के बहाने तालाब के पास गयी, बच्चों के साथ तालाब में कूद गयी.