खाद्यान्न दिया दो माह का, अंकित किया चार माह
शिवहर : प्रखंड के रोहुआ पंचायत में राशन-केरोसिन के वितरण में भारी अनियमितता बरते जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बहुआरा गांव निवासी बच्चु सिंह, विनय कुमार, श्याम बिहारी कुमार, योगेंद्र पंडित समेत अन्य ने संयुक्त रूप से एसडीओ को एक आवेदन देकर मामला से अवगत कराया है. आवेदन उप […]
शिवहर : प्रखंड के रोहुआ पंचायत में राशन-केरोसिन के वितरण में भारी अनियमितता बरते जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बहुआरा गांव निवासी बच्चु सिंह, विनय कुमार, श्याम बिहारी कुमार, योगेंद्र पंडित समेत अन्य ने संयुक्त रूप से एसडीओ को एक आवेदन देकर मामला से अवगत कराया है. आवेदन उप मुखिया नगीना देवी द्वारा अनुशंसित है. आवेदन में बताया है कि स्थानीय डीलर कमलेश सिंह ने नवंबर 2014 से फरवरी 15 तक मात्र दो माह में खाद्यान्न का वितरण किया है, पर उपभोक्ताओं के कार्ड पर चार माह के खाद्यान्न व केरोसिन उठाव का विवरण अंकित कर दिया है. इससे लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया है कि मंगलवार तक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पुन: बुधवार को उनके जनता दरबार में आकर शिकायत करेंगे. आवेदकों ने बताया कि उक्त शिकायत से स्थानीय सीओ व बीडीओ को भी अवगत कराया गया है.