फोटो नंबर-26 प्रमाण-पत्र देते सदर एसडीओ, 27 चुनाव के दौरान मौजूद पंसस– दिवंगत प्रमुख महेंद्र मंडल के छोटे भाई है सत्येंद्र — सदर एसडीओ ने दिया प्रमाण पत्रसोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में खाप खोपराहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार राज निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संजीव कुमार ने श्री कुमार को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही शपथ भी दिलायी. ठीक 12 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. नामांकन को 15 मिनट का समय दिया गया. प्रमुख पद के लिए एक मात्र सत्येेंद्र कुमार राज परचा भरे. कुल 29 में से एक सदस्य मो अली हुसैन अनुपस्थित रहे. श्री कुमार के प्रस्तावक पूर्व प्रमुख सह पंसस लालबाबू साह तो पंसस विजय कुमार बैठा समर्थक बने. बता दें कि प्रमुख रहे महेंद्र मंडल की नेपाल में बस की ठोकर से मौत हो गयी थी. दिवंगत महेंद्र मंडल के छोटे भाई सत्येंद्र कुमार राज है जो प्रमुख बने है. बताया गया है कि सत्येंद्र के नाम पर सभी सदस्यों को एक जुट करने व एक राय बनाने में कुछ लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. ऐसे लोगों की मेहनत रंग लायी और सत्येंद्र प्रमुख बन गये. इन लोगों में क्रमश: पूर्व प्रमुख संजय कुमार महतो, मुखिया संजय कुमार, जागेश्वर महतो, हबीबुर रहमान, उप प्रमुख अहिराज शैलेंद्र भूषण, पूर्व मुखिया जय किशोर साह ललित, रघुनाथ महतो व पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार शामिल है.
BREAKING NEWS
सत्येंद्र निर्विरोध प्रखंड प्रमुख निर्वाचित
फोटो नंबर-26 प्रमाण-पत्र देते सदर एसडीओ, 27 चुनाव के दौरान मौजूद पंसस– दिवंगत प्रमुख महेंद्र मंडल के छोटे भाई है सत्येंद्र — सदर एसडीओ ने दिया प्रमाण पत्रसोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में खाप खोपराहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार राज निर्विरोध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement