बस से कुचल कर युवक जख्मी
फोटो-24 बस से क्षतिग्रस्त बाइक, 25 पीएचसी में जख्मी सोनबरसा : थाना क्षेत्र के परछहिया गांव के समीप एनएच-77 पर सोमवार की शाम बस से कुचल कर एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ योगेंद्र प्रसाद ने प्राथमिक […]
फोटो-24 बस से क्षतिग्रस्त बाइक, 25 पीएचसी में जख्मी सोनबरसा : थाना क्षेत्र के परछहिया गांव के समीप एनएच-77 पर सोमवार की शाम बस से कुचल कर एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ योगेंद्र प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान स्थानीय देव नारायण महतो के पुत्र विनय कुमार(17 वर्ष) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर अनि मनोज कुमार गुप्ता, भुतही ओपी प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, अनि जयराम सिंह सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर छानबीन की तथा दुर्घटना बस(बीआर 30बी 2265) एवं बाइक को कब्जे में ले लिया. बस का चालक फरार है. जानकारी के अनुसार, विनय अपने होंडा साइन बाइक लेकर घर से निकला था. इसी बीच सोनबरसा से सीतामढ़ी जा रही नंदजी ट्रेभल्स की उक्त बस से कुचल गया.