महावीरी झंडा को शांति समिति की बैठक
फोटो नंबर- 34 मौजूद अधिकारी व अन्य नानपुर : 17 मार्च से शिव मंदिर परिसर में आयोजित महावीरी झंडा को लेकर कोयली बाजार पर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि झंडा के दौरान बजने वाला ढ़ोल-ताशा व डीजे समेत अन्य बाजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य […]
फोटो नंबर- 34 मौजूद अधिकारी व अन्य नानपुर : 17 मार्च से शिव मंदिर परिसर में आयोजित महावीरी झंडा को लेकर कोयली बाजार पर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि झंडा के दौरान बजने वाला ढ़ोल-ताशा व डीजे समेत अन्य बाजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी. किसी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों व विधि-व्यवस्था को भंग करने वालों पर पुलिस की खास नजर होगी. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई किया जायेगा. बताया कि पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का मोबाइल नंबर व बायोटाडा थाना पर जमा कराना है. पूजा समिति के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि झंडा के अवसर पर 17 व 18 मार्च को लोक नृत्य व मेला का आयोजन किया गया है. मेला में बच्चों के मनोरंज के लिए विभिन्न प्रकार के खेल तमाशा का भी आयोजन किया जायेगा. झंडा के प्रथम दिन छोटी चौकी के साथ जुलूस निकाला जायेगा जो कोयली बाजार से निकल कर शरीफपुर, गौड़ी चौक व ब्लॉक चौक होते मंदिर परिसर में पहुंचेगी. मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, मुखिया राजीव कुमार मंडल, पंसस तहसीन खान, उमेश सिंह, सुंदेश्वर पासवान व सुरेश मल्लिक समेत अन्य मौजूद थे.