आज शान से लहारायेगा तिरंगा
सीतामढ़ीः स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन, स्कूल- कॉलेजों, राजनीतिक दलों व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. अब हर किसी को झंडोत्तोलन करने की घड़ी का इंतजार है. मुख्य झंडोत्तोलन जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में होना है. मुख्य झंडोत्ताेलन विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री गौतम सिंह करेंगे और परेड की […]
सीतामढ़ीः स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन, स्कूल- कॉलेजों, राजनीतिक दलों व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. अब हर किसी को झंडोत्तोलन करने की घड़ी का इंतजार है. मुख्य झंडोत्तोलन जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में होना है. मुख्य झंडोत्ताेलन विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री गौतम सिंह करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.
मौके पर जिला जज व अन्य न्यायिक अधिकारियों के अलावा डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी पंकज सिन्हा समेत तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि मंगलवार को डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से मुख्य झंडोत्तोलन की तैयारी का जायजा लेने के साथ हीं परेड का निरीक्षण किया था. परेड में दस सुरक्षा टुकड़ियां भाग ले रही है. महादलित बस्तियों में भी झंडोत्तोलन होगा. एमपी हाई स्कूल के खेल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा फु टबॉल का फैंसी मैच व शाम में नेहरू भवन, डुमरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इधर, वन विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम किया जायेगा. इस दौरान पेंड़- पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया जायेगा.