हड़ताल टली, मरीजों को बड़ी राहत
सीतामढ़ी : नियमित चिकित्सकों की हड़ताल टल जाने से मरीजों को काफी राहत मिली. बिहार हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के नियमित चिकित्सक सोमवार की सुबह आठ बजे से 48 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने वाले थे. रविवार की देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व एसोसिएशन […]
सीतामढ़ी : नियमित चिकित्सकों की हड़ताल टल जाने से मरीजों को काफी राहत मिली. बिहार हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के नियमित चिकित्सक सोमवार की सुबह आठ बजे से 48 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने वाले थे. रविवार की देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता चली. कई बिंदुओं पर सरकार मान गयी.
संघ ने मांगों पर कार्रवाई के लिए सरकार को समय दिया है और 15 दिन तक के लिए हड़ताल को टाल दिया है. इसकी पुष्टि सीएस डॉ एके गुप्ता ने की है.
बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज
चार दिन के बाद सदर अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी थी. मरीज से अस्पताल परिसर खचाखच भरा था. लोगों का कहना था कि अगर संविदा वालों की तरह नियमित चिकित्सक भी हड़ताल पर चले जाते तो इन मरीजों का भगवान ही मालिक होता. ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों महिला व पुरुष मरीज आये थे.