ईंट व्यवसायी 15 तक जमा करें वैट की राशि
— नहीं करने पर कार्रवाई तय : उपायुक्त डुमरा : वाणिज्य कर विभाग की वैट की राशि बकाया रखने वाले ईंट भट्ठा संचालकों पर विभाग की पैनी नजर है. 15 मार्च तक वैट की बकाया राशि भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर विभाग कार्रवाई करेगी. बताया गया है कि सीतामढ़ी व शिवहर के करीब 200 […]
— नहीं करने पर कार्रवाई तय : उपायुक्त डुमरा : वाणिज्य कर विभाग की वैट की राशि बकाया रखने वाले ईंट भट्ठा संचालकों पर विभाग की पैनी नजर है. 15 मार्च तक वैट की बकाया राशि भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर विभाग कार्रवाई करेगी. बताया गया है कि सीतामढ़ी व शिवहर के करीब 200 ईंट व्यवसायियों की सूची विभाग तैयार कर रही है. जिनके विरुद्ध 15 मार्च के बाद कार्रवाई तय है. इस संबंध में वाणिज्य कर सहायक उपायुक्त संतोष कुमार ने बताया कि इस सभी व्यवसायियों को कोषागार के माध्यम से वैट की राशि भुगतान कर साक्ष्य उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें वैट की राशि समाहितकरण के लिए वर्ष 14-15 में 91 हजार रुपये निर्धारित है. उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि विभाग के इस निर्णय पर ईंट व्यवसायियों में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.