कुपोषण मुक्त समाज को नुक्कड़ नाटक

फोटो नंबर- 6 कला जत्था टीम के कलाकार व अन्य सुरसंड : प्रखंड के कुम्मा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45, 49 व 54 पर मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला पार्षद मीना देवी की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मौके पर लोक दल के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:03 PM

फोटो नंबर- 6 कला जत्था टीम के कलाकार व अन्य सुरसंड : प्रखंड के कुम्मा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45, 49 व 54 पर मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला पार्षद मीना देवी की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मौके पर लोक दल के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुमन राज वर्मा ने बिहार के 38 जिलों में चल रहे कुपोषण मुक्त समाज निर्माण व स्वच्छता पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. कलाजत्थ की टीम के कलाकारों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों व बेटा-बेटी में बरती जा रही असमानता को दूर करने से संबंधित अभिनय प्रस्तुत कर लोगों का भाव विभोर कर दिया. कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से बताया कि मां के स्तनपान से नवजात शिशु को कुपोषण से बचाया जा सकता है. सबों को मिलकर समाज में व्याप्त कुपोषण को दूर करना है. मौके पर पर्यवेक्षिका राधिका कुमारी, सांसद प्रतिनिधि पूरन साह, मजिबूर्रहमान, साहबुद्दीन खां, राजू साह, ब्रजेश कुमार सिंह, हजरती बेगम, समी आरा व रीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version