सिमरत की तबीयत बिगड़ी, सदर अस्पताल में भरती

फोटो 13, इलाजरत सिमरत– सिमरत से मिलने पर एसपी ने लगाया प्रतिबंधसंवाददातासीतामढ़ी : शातिर शमीम से मुक्त सिमरत को इलाज के लिए भरती कराया गया है. सोमवार की तबीयत खराब होने के बाद उसे देर शाम ननिहाल वालों ने भरती कराया. मंगलवार की सुबह उसकी स्थिति थोड़ी-बहुत सामान्य हुई. रात में उसे काफी देर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

फोटो 13, इलाजरत सिमरत– सिमरत से मिलने पर एसपी ने लगाया प्रतिबंधसंवाददातासीतामढ़ी : शातिर शमीम से मुक्त सिमरत को इलाज के लिए भरती कराया गया है. सोमवार की तबीयत खराब होने के बाद उसे देर शाम ननिहाल वालों ने भरती कराया. मंगलवार की सुबह उसकी स्थिति थोड़ी-बहुत सामान्य हुई. रात में उसे काफी देर तक ऑक्सिजन व पानी चढ़ाया गया. उसकी स्थिति देख कर परिवार वालों का बुरा हाल था. सिमरत को अस्पताल लेकर बाजपट्टी पुलिस पहुंची थी. उसे भरती करा कर बाजपट्टी पुलिस के लौटने के बाद नगर थाना की पुलिस फिलहाल सुरक्षा में तैनात है. — सिमरत से मिलने पर प्रतिबंधमंगलवार की दोपहर तक सिमरत से मिलने वालों के लिए कोई रोक-टोक नहीं थी. दोपहर के बाद परिजनों के साथ-साथ प्रेस को भी सिमरत से मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ एके गुप्ता ने बताया कि एसपी के आदेश पर यह प्रतिबंध लगाया गया है. — दहशत में सिमरत के परिवार वालेसिमरत के तबीयत के साथ-साथ उसकी सुरक्षा को लेकर भी परिवार वाले चिंतित है. सिमरत के नाना का कहना है कि शमीम एक शातिर अपराधी है. आर्थिक रूप से भी संपन्न है. सिमरत के साथ वह कुछ भी गलत कर सकता है. ऐसे में उसके सुरक्षा की माकूल व्यवस्था नहीं है. दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो सिर्फ शाम व रात में कुछ देर के लिए आते हंै. इस स्थिति में अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है. सिमरत के नाना ने प्रेस पर प्रतिबंध लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि प्रेस के माध्यम से ही उनकी नतिनी का दर्द बयां हो रहा है. लोग सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में सिमरत की आवाज को दबाना उचित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version