जैतपुर कोठी के पास 35 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार

नीय थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के जैतपुर कोठी के समीप से 35 बोतल नेपाली सौंफी शराब को लावारिस अवस्था में जब्त कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 6:32 PM

पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के जैतपुर कोठी के समीप से 35 बोतल नेपाली सौंफी शराब को लावारिस अवस्था में जब्त कर लिया. वहीं, तस्कर भागने में सफल रहा है. इस संबंध में पुअनि प्रभु नारायण सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तार के पेड़ पर ठनका गिरने से मची अफरातफरी सुरसंड. बनौली पंचायत अंतर्गत चांदपट्टी गांव के वार्ड संख्या 11 में गुरुवार की अहले सुबह एक तार के पेड़ पर ठनका (बज्रपात) गिरने से अफरातफरी मच गयी. तार के पेड़ का ऊपरी हिस्सा जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ग्रामीण सह सरपंच प्रतिनिधि मो शाहिद हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे तेज हवा व गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. इसी बीच आकाशीय बिजली के जोर से कड़कने की आवाज हुई. वर्षा समाप्त होने के बाद उक्त वार्ड के लोगों ने जब घर से बाहर निकले तो तार के पेड़ की ऊपरी हिस्से में आग की तेज लपटें उठ रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version