कमेटी हॉल के निर्माण में गड़बड़ी उजागर

फोटो नंबर-17 भवन की जांच करते बीडीओ, मौजूद विधायक भी, 18 भवन निर्माण की सामग्री — डीएम के आदेश पर जांच किये बीडीओ — जिला में भेजी जा रही है रिपोर्ट : बीडीओ सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय में बनाये जा रहे कमेटी हॉल के निर्माण में गड़बड़ी उजागर हुई है. मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रामनरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:04 PM

फोटो नंबर-17 भवन की जांच करते बीडीओ, मौजूद विधायक भी, 18 भवन निर्माण की सामग्री — डीएम के आदेश पर जांच किये बीडीओ — जिला में भेजी जा रही है रिपोर्ट : बीडीओ सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय में बनाये जा रहे कमेटी हॉल के निर्माण में गड़बड़ी उजागर हुई है. मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रामनरेश यादव ने हॉल के निर्माण का जायजा लिया. प्रथम दृष्टया निर्माण में गड़बड़ी पाये जाने पर विधायक ने मोबाइल पर डीएम से शिकायत की. डीएम के आदेश पर बीडीओ रितेश कुमार मौके पर तुरंत पहुंचे. कुछ ही समय बाद थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल व पीएचसी प्रभारी डॉ रामप्रवेश सिंह भी पहुंचे. बीडीओ ने पाया कि घटिया ईंट का उपयोग किया गया है. छत में चारों तरफ दरार पड़ गयी है. प्लास्टर झर रहा था. बीडीओ ने मौके से निर्माण सामग्री का सैंपल भी लिया. बताया कि गड़बड़ी की बाबत डीएम को रिपोर्ट भेजने की कार्रवाई की जा रही है. बता दे कि बैठक व अन्य कार्यक्रम के लिए पानी टंकी से उत्तर व हाइस्कूल से दक्षिण करीब एक करोड़ की लागत से उक्त कमेटी हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. — पीएचसी भवन की जांच नहीं विधायक श्री यादव ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में जिस भी विभाग के भवन बन रहे है, सभी की गुणवत्ता घटिया है. पीएचसी भवन के निर्माण में गड़बड़ी के विरोध में डीएम से शिकायत किये थे, अनशन भी किये थे, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. गत दिन सदर एसडीओ संजीव कुमार भी एक अन्य भवन की जांच में गड़बड़ी पाये थे.

Next Article

Exit mobile version