नौ पदाधिकारी व कर्मी पर होगी कार्रवाई
— मतगणना ड्यूटी से गायब रहने का मामला — एसडीओ ने डीएम को भेजी रिपोर्ट पुपरी : हाल में संपन्न जिला परिषद क्षेत्र संख्या-34 के उप चुनाव की मतगणना के दौरान नौ पदाधिकारी व कर्मी गायब पाये गये थे. उक्त सरकारी सेवकों की चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को नजरअंदाज किये जाने को एसडीओ अखिलेश कुमार […]
— मतगणना ड्यूटी से गायब रहने का मामला — एसडीओ ने डीएम को भेजी रिपोर्ट पुपरी : हाल में संपन्न जिला परिषद क्षेत्र संख्या-34 के उप चुनाव की मतगणना के दौरान नौ पदाधिकारी व कर्मी गायब पाये गये थे. उक्त सरकारी सेवकों की चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को नजरअंदाज किये जाने को एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. एसडीओ ने डीएम से नदारद रहे सरकारी सेवकों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है. बता दे कि एक मार्च को मतदान हुआ था और दो मार्च को अनुमंडल कार्यालय के निर्माणाधीन भवन में मतगणना हुई थी. मतगणना के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में कई पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. ड्यूटी से नदारद रहने को एसडीओ श्री सिंह ने कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता व लापरवाही बताया है. — इन पर कार्रवाई की अनुशंसा जिनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है, उनमें प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा राम गोपाल, बागमती प्रमंडल, रून्नीसैदपुर के कनीय अभियंता क्रमश: हरिश्चंद्र चौधरी, जावेद रजा, विनोद सिंह, कृष्णकांत झा, बेलसंड एमओ झुन्नु मलिक, बेलसंड के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुधांशु कुमार, बेलसंड के ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जीवेंद्र कुमार व जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के लिपिक नवीन कुमार झा शामिल है.