मांगें पूरी नहीं होने तक डाक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर

फोटो नंबर- 15 हड़ताल पर बैठे डाक कर्मीशिवहर : नगर के मुख्य डाकघर के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ ने केंद्रीय संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों की न्यायोचित मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने की. उनकी मांगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:04 PM

फोटो नंबर- 15 हड़ताल पर बैठे डाक कर्मीशिवहर : नगर के मुख्य डाकघर के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ ने केंद्रीय संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों की न्यायोचित मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने की. उनकी मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय करना, सेवा शर्त सुधार व शेष कमीशन में न्यायिक समिति का गठन व उाक विभाग को कॉरपोरेट व्यवस्था से अलग रखना शामिल है. मौके पर कोषाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को सावधान किया जा रहा है. जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक डाक कर्मचारी हड़ताल जारी रखेंगे. मौके पर गगनदेव राय, शंभु प्रसाद सिंह, देवानंद सिंह, ईश्वरनाथ त्रिवेदी, सचिदानंदन मिश्र, अजय कुमार, अवध बिहारी मिश्र, सतन साह, राज मंगल शाही, मनोज कुुमार व रेजा अहमद समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version