भारतीय सीमा में आया नेपाली हिरण
फोटो नंबर-32 व 33, हिरण व ग्रामीणों की भीड़– देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़बेला (सीतामढ़ी) : नेपाली सीमा को पार कर एक हिरण भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया. नेपाल के जंगल से भटक कर आये हिरण को मंगलवार को थाना क्षेत्र के कन्हवां गांव स्थित शिव मंदिर में देखा गया. मंदिर के […]
फोटो नंबर-32 व 33, हिरण व ग्रामीणों की भीड़– देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़बेला (सीतामढ़ी) : नेपाली सीमा को पार कर एक हिरण भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया. नेपाल के जंगल से भटक कर आये हिरण को मंगलवार को थाना क्षेत्र के कन्हवां गांव स्थित शिव मंदिर में देखा गया. मंदिर के परिसर में हिरण को देख कर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी. सूचना मिलने पर बेला थानाध्यक्ष संजीत कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. थानाध्यक्ष ने रेंज ऑफिसर अभय कुमार को सूचना दी. तब वनरक्षी नथुनी पासवान व महेंद्र ठाकुर मंदिर पहुंचे. उन्होंने हिरण को दबोच लिया. हिरण को फिलहाल स्थानीय थाना पर सुरक्षित रखा गया है.