पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व सिंधिया की जयंती मनी

सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की 70 वीं जयंती मनायी गयी. पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने स्व सिंधिया के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. अपने संबोधन में श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:04 PM

सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की 70 वीं जयंती मनायी गयी. पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने स्व सिंधिया के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. अपने संबोधन में श्री शुक्ला ने कहा कि माधव राव सिंधिया जी का जन्म 10 मार्च 1945 में हुआ था. बड़े राजघराने से होते हुए भी जनता के प्रति समर्पित थे. सन 1971 से मरणोपरांत तक कांग्रेस के सांसद एवं केंद्र में रेलमंत्री समेत कई विभागों के मंत्री भी रहे. पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के साथ कदम से कदम मिला कर चले एवं देश की सेवा की. समारोह में सीताराम झा, राम विनय सिंह, मो अफाक खान, प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, ब्रज किशोर सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, अवधेश प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version