फैसला रद्द होने से एएसवी में आक्रोश
सीतामढ़ी : शहर स्थित ललित आश्रम में एएसवी की बैठक जिला मीडिया प्रभारी राकेश झा ने की. अध्यक्षता रमेश प्रसाद यादव ने की. श्री झा ने कहा कि एएसवी के हित में गठित कमेटी के नीतिगत फैसले को सीएम नीतीश कुमार ने रद्द कर दिया है. जिसको लेकर एएसवी में आक्रोश है. फैसले के विरोध […]
सीतामढ़ी : शहर स्थित ललित आश्रम में एएसवी की बैठक जिला मीडिया प्रभारी राकेश झा ने की. अध्यक्षता रमेश प्रसाद यादव ने की. श्री झा ने कहा कि एएसवी के हित में गठित कमेटी के नीतिगत फैसले को सीएम नीतीश कुमार ने रद्द कर दिया है. जिसको लेकर एएसवी में आक्रोश है. फैसले के विरोध में आगामी 11 मार्च से 11 अप्रैल तक चलने वाले विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश के निर्देश के आलोक में जिलावार रोस्टर तैयार कर 18 व 19 मार्च को पटना के आर ब्लॉक पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें सभी एएसवी की उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक में रवींद्र कुमार यादव, गंगा महतो, आनंद कुमार, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी, विजय शंकर यादव, मुनेश झा, उपेंद्र कुमार, गौतम, शहरयावजी, अमरेंद्र कुमार, संजीर आलम, गोपाल कुमार, मुकेश कुमार, रामविनय महतो, विकास कुमार, विजेंद्र कुमार व मो मुनतखव समेत अन्य मौजूद थे.