उर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग

सीतामढ़ी : उर्दू एवं बंगला विशेष टीइटी संघर्ष समिति के बैनर तले उर्दू टीइटी अभ्यर्थियों की बैठक मंगलवार को सादिक खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकार की गलत नीति एवं अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने की निंदा की गयी. अभ्यर्थियों ने कहा कि उर्दू टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

सीतामढ़ी : उर्दू एवं बंगला विशेष टीइटी संघर्ष समिति के बैनर तले उर्दू टीइटी अभ्यर्थियों की बैठक मंगलवार को सादिक खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकार की गलत नीति एवं अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने की निंदा की गयी. अभ्यर्थियों ने कहा कि उर्दू टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिस तरह सरकार ने कोर्ट में ठोस पक्ष पेश नहीं किया इससे यह साफ हो गया है कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों को ठगने का काम कर रही है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि उर्दू शिक्षकों की अगर बहाली नहीं की गयी तो मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना दिया जायेगा. बैठक में मो अनवर अली, मो सरफराज, मंसूर अंसारी, मो वकील, अकरम खान समेत दर्जनों अभ्यर्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version