बेहतर पुलिसिंग रहेगा प्रयास : विशाल
फोटो-6 विशाल आनंद(फाइल फोटो)सीतामढ़ी : वर्ष 2009 बैच के सब-इंस्पेक्टर विशाल आनंद ने बुधवार को नगर के नये थानाध्यक्ष के रुप में अपना योगदान दिया. उन्होंने निवर्तमान नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह से अपना पदभार लिया. श्री सिंह का तबादला रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष के रुप में किया गया है. योगदान के बाद प्रभात खबर से बातचीत […]
फोटो-6 विशाल आनंद(फाइल फोटो)सीतामढ़ी : वर्ष 2009 बैच के सब-इंस्पेक्टर विशाल आनंद ने बुधवार को नगर के नये थानाध्यक्ष के रुप में अपना योगदान दिया. उन्होंने निवर्तमान नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह से अपना पदभार लिया. श्री सिंह का तबादला रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष के रुप में किया गया है. योगदान के बाद प्रभात खबर से बातचीत में श्री आनंद ने कहा कि जनता के उम्मीदों पर वह खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.अपराध नियंत्रण के लिए जो भी जरूरी कदम होगा, वह विधि-सम्मत पूरा करेंगे. जनता के लिए वह चौबीस घंटा उपलब्ध रहेंगे. कोई भी उनके मोबाइल नंबर-9431822365 पर संपर्क कर सकता है. उधर रून्नीसैदपुर के निवर्तमान थानाध्यक्ष गोरख राम नगर पुलिस अंचल के नये इंस्पेक्टर के रुप में योगदान दिया. उन्होंने निवर्तमान नगर अंचल इंस्पेक्टर विक्रमादित्य प्रसाद से पदभार ग्रहण किया.