उत्पाद विभाग को 3.61 करोड़ राजस्व
(खबर संबंधित फोटो लगा देंगे)डुमरा : शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए आवेदन देने का कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. 23 फरवरी से 10 मार्च तक आवेदन लिये गये. अंतिम दिन 100 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया. इस बीच शराब दुकानों के लिए 5878 आवेदन प्राप्त किये गये. इन आवेदनों के साथ शुल्क […]
(खबर संबंधित फोटो लगा देंगे)डुमरा : शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए आवेदन देने का कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. 23 फरवरी से 10 मार्च तक आवेदन लिये गये. अंतिम दिन 100 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया. इस बीच शराब दुकानों के लिए 5878 आवेदन प्राप्त किये गये. इन आवेदनों के साथ शुल्क से उत्पाद विभाग को 3,61,39000 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. यह आंकड़ा मंगलवार तक लिये गये आवेदनों के शुल्क का है. — लॉटरी से होगी बंदोबस्ती नोडल पदाधिकारी सह एसडीसी गोपाल शरण ने बताया कि 163 दुकानों को 70 समूहों में शामिल कर अलग-अलग बंदोबस्ती की जायेगी. बंदोबस्ती लॉटरी प्रक्रिया से होगी. हॉजिंग मशीन से लॉटरी निकाली जायेगी. आवेदनों की जांच 12 व 13 मार्च को होगी. 13 मार्च को योग्य आवेदकों की सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. इसके आलोक में 14 मार्च को दावा/आपत्ति प्राप्त कर 15 को उसका निष्पादन कर उसी दिन योग्य आवेदकों की फाइनल सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. 17 मार्च को सुबह 10 मार्च से नेहरू भवन, डुमरा में बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू होगी.