सीतामढ़ी : डीएम के जनता दरबार में दिये गये आवेदनों की जांच 22 अधिकारियों के स्तर पर लंबित है. यह हाल तब है जब डीएम डॉ प्रतिमा ने समय-समय पर पदाधिकारियों को निर्धारित अवधि के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनके स्तर पर कुछ मामले विगत कई महीनों से लंबित है.
डीएम के आदेश पर जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेजा है. साथ ही 12 मार्च को होने वाले जनता दरबार तक लंबित मामलों की जांच रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया है. पत्र में श्री कुमार ने कहा है कि मामले की जांच के लिए समय-सीमा तय कर दी जाती है. इस अवधि के अंदर कई मामले की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है.
विद्युत विभाग व पीएचइडी का मामला
विद्युत कार्यपालक अभियंता को विद्युत विपत्र संबंधित एक मामले की जांच रिपोर्ट 14 तक सौंप देना था जो नहीं सौंपा गया है. वहीं वेतन के भुगतान से संबंधित एक रिपोर्ट जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने नहीं दिया है. 15 जनवरी 15 तक रिपोर्ट देना था. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकल से संबंधित एक जांच 18 दिसंबर 14 तक कर जन शिकायत कोषांग को रिपोर्ट भेजना था, जिसे वे अब तक नहीं भेज सके हैं.