मानिक चौक व महिंदवारा को प्रखंड बनाने की मांग
रून्नीसैदपुर : प्रखंड सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक में रून्नीसैदपुर प्रखंड को विभाजित कर मानिक चौक व महिंदवारा को प्रखंड का दर्जा देने की मांग की. वहीं रून्नीसैदपुर प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग की गयी. समिति ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया. रून्नीसैदपुर खादी व वस्त्रागार के […]
रून्नीसैदपुर : प्रखंड सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक में रून्नीसैदपुर प्रखंड को विभाजित कर मानिक चौक व महिंदवारा को प्रखंड का दर्जा देने की मांग की. वहीं रून्नीसैदपुर प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग की गयी. समिति ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया. रून्नीसैदपुर खादी व वस्त्रागार के परिसर में समिति के संयोजक सह जिला पार्षद संजीत कुमार छोटू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में मांगों को लेकर आगामी 10 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व उक्त मांगों के समर्थन में आगामी 22 मार्च को प्रखंड के उच्च विद्यालय मानिक चौक के परिसर में एवं 29 मार्च को मध्य विद्यालय महिंदवारा के परिसर में आमसभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. समिति के सफल संचालन के लिए 21 सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया जितेंद्र पटेल, नमोनाथ प्रसाद यादव, आलोक कुमार पिंटू, चितरंजन सिंह, विजय कुमार सिंधिया, मणिभूषण कुमार, शंकर पासवान, वासुदेव शर्मा, राजेंद्र प्रसाद साह, मनोज कुमार गुप्ता, संजय सिंह, महेंद्र साह, अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, रामचंद्र सिंह, संजय कुमार पांडेय, भोला पूर्वे, विमला देवी, कमल साह व रमेश मंडल समेत अन्य मौजूद थे.