(एसपी का जनता दरबार)– डुमरा के सिमरा के एटीएम से की गयी है यह अवैध निकासी — पीडि़त ने एसपी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग — डुमरा थाना में मामला, जांच करेंगे परसौनी थानाध्यक्ष सीतामढ़ी : परसौनी थाना क्षेत्र के ढ़ांगर मदनपुर गांव के रत्नेश कुमार के एटीएम का उपयोग कर उनके खाते से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. मामला बुधवार का है. श्री कुमार ने डुमरा थाना पुलिस से लिखित तौर पर शिकायत की है. गुरुवार को वे एसपी के जनता दरबार में गये तो परसौनी थाना पुलिस को जांच का आदेश दे दिया गया. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि राजेश कुमार मंडल अपने पिता रत्नेश कुमार के साथ डुमरा रोड में शांतिनगर चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में खाते में पैसे का बैलेंस चेक करने गये थे. बैलेंस चेक कर रहे थे, उसी दौरान उनके पीछे खड़ा एक युवक ने रत्नेश कुमार से एटीएम कार्ड ले लिया. कहा कि वह सहायता कर देगा. उक्त अज्ञात युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया. राजेश एटीएम पैकेट में रख लिया, पर उस समय वह नहीं देख पाया कि यह कार्ड रत्नेश कुमार के नाम का है अथवा नहीं. वह शांतिनगर स्थित दो अन्य एटीएम में बैलेंस चेक करने पहुंचा. इसी बीच उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 40 हजार की निकासी कर ली गयी है. तब उसने स्टेट बैंक की जानकी पैलेस शाखा में पहुंच जानकारी ली. पता चला कि डुमरा के सिमरा चौक स्थिति एटीएम से उक्त पैसे की निकासी की गयी है. पिता-पुत्र ने डुमरा थाना पुलिस से एटीएम रूम में लगे सीसी टीवी कैमरा से उक्त अज्ञात युवक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
एटीएम कार्ड बदल 40 हजार की निकासी
(एसपी का जनता दरबार)– डुमरा के सिमरा के एटीएम से की गयी है यह अवैध निकासी — पीडि़त ने एसपी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग — डुमरा थाना में मामला, जांच करेंगे परसौनी थानाध्यक्ष सीतामढ़ी : परसौनी थाना क्षेत्र के ढ़ांगर मदनपुर गांव के रत्नेश कुमार के एटीएम का उपयोग कर उनके खाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement