32 शराब दुकान की हुई बंदोबस्ती
फोटो नंबर- 3 मौजूद डीएम, उपत्पाद अधीक्षक व अन्यशिवहर : समाहरणालय परिसर में गुरुवार को शराब की दुकानों की बंदोबस्ती डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की मौजूदगी में हुई. मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी ने बताया कि 11 समूहों में कुल 32 दुकानों की शत-प्रतिशत बंदोबस्ती की गयी है. इसके लिए कुल 329 […]
फोटो नंबर- 3 मौजूद डीएम, उपत्पाद अधीक्षक व अन्यशिवहर : समाहरणालय परिसर में गुरुवार को शराब की दुकानों की बंदोबस्ती डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की मौजूदगी में हुई. मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी ने बताया कि 11 समूहों में कुल 32 दुकानों की शत-प्रतिशत बंदोबस्ती की गयी है. इसके लिए कुल 329 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिससे कुल 24 लाख बारह हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल तैनात गये थे.