निलंबित कर्मी ने दिया प्रभार

फोटो नंबर- 16 पीएचसी में एसडीओ व अन्य चोरौत : पीएचसी की निलंबित कर्मी कुमारी माधवी द्वारा प्रभार नहीं सौंपे जाने के चलते कर्मियों का वेतन भुगतान लंबित है. डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश पर एसडीओ एके सिंह ने गुरुवार को पीएचसी में अपनी मौजूदगी में कुमारी माधवी से लिपिक अब्दुल गनी को प्रभार दिलाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

फोटो नंबर- 16 पीएचसी में एसडीओ व अन्य चोरौत : पीएचसी की निलंबित कर्मी कुमारी माधवी द्वारा प्रभार नहीं सौंपे जाने के चलते कर्मियों का वेतन भुगतान लंबित है. डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश पर एसडीओ एके सिंह ने गुरुवार को पीएचसी में अपनी मौजूदगी में कुमारी माधवी से लिपिक अब्दुल गनी को प्रभार दिलाया. — आदेश की अवहेलना का आरोप बता दंे कि तत्कालीन पीएचसी प्रभारी डॉ शंभु प्रसाद ने आदेश की अवहेलना व अनुशासनहीनता को ले लिपिक कुमारी माधवी के खिलाफ सीएस से कार्रवाई की अनुशंसा की थी. सीएस ने 13 नवंबर 14 को उसे निलंबित कर दिया था और विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया था. निलंबन की कार्रवाई के दौरान कुमारी माधवी को एपीएचसी बसौतरा में योगदान करने का आदेश दिया गया था. तब से ही कुमारी माधवी द्वारा प्रभार नहीं सौंपा गया, जिसके चलते कर्मियों का वेतन लंबित है. कर्मियों ने कुमारी माधवी द्वारा प्रभार नहीं सौंपे जाने और वेतन लंबित रहने की शिकायत डीएम से की थी. डीएम के आदेश पर एसडीओ श्री सिंह आये थे. इधर, निलंबित लिपिक कुमारी माधवी ने बताया कि हर्ट की बाइपास सर्जरी होने के कारण उसे यदा-कदा उपचार के लिए बाहर जाना पड़ता था. इसी बीच, तत्कालीन पीएचसी प्रभारी द्वारा कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version