Advertisement
बरात गये युवक की गला दबा कर हत्या
रीगा : थाना अंतर्गत संग्रामफंदह गांव में बुधवार को बरात में शामिल होने गये रवि कुमार नामक एक युवक का शव पुलिस ने गुरुवार को बगही मठ पथ के किनारे गड्ढ़े से बरामद किया है. युवक की पहचान नगर थाना अंतर्गत मधुवन गांव निवासी रवि कुमार के रूप में की गयी है. बुधवार को मधुबन […]
रीगा : थाना अंतर्गत संग्रामफंदह गांव में बुधवार को बरात में शामिल होने गये रवि कुमार नामक एक युवक का शव पुलिस ने गुरुवार को बगही मठ पथ के किनारे गड्ढ़े से बरामद किया है. युवक की पहचान नगर थाना अंतर्गत मधुवन गांव निवासी रवि कुमार के रूप में की गयी है.
बुधवार को मधुबन गांव निवासी वासुदेव राम के पुत्र मनोज राम की बरात रीगा थाना अंतर्गत संग्रामफंदह निवासी मेघु राम के घर पर गयी थी. रीति रिवाज के अनुसार शादी संपन्न हो गया. बरात में शामिल लोग व रीगा द्वितीय पंचायत के मुखिया पति सुरेश कुमार ने बताया कि बरात अपने निर्धारित समय से पहुंच गयी थी, किंतु बरातियों के साथ रवि नहीं आया था. परिजनों ने बताया कि रवि बरात जाने के कुछ देर के बाद घर से निकला था. बरात में रवि को नहीं देखने पर बारातियों ने रवि की खोजबीन शुरू की. शादी के बाद आधा बरात रूके तो आधा लौट गये. गुरुवार को स्थानीय निवासी सह एसएसबी के रिटायर सहायक कमांडेंट रामविलास बैठा ने टहलने के क्रम में बगही मठ पथ में सड़क किनारे गड्ढ़े में एक युवक को देख थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता व अवर निरीक्षक उमाशंकर मांझी को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement