सीतामढ़ी : स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार की रात नगर के उमंग होटल में छापेमारी कर अष्टधातु की आठ प्राचीन मूर्तियां बरामद की है. साथ ही गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बरामद मूर्तियां परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा गांव स्थित राम जानकी मठ से चोरी हुई थीं. मूर्तियों की कीमत दो करोड़ से अधिक बतायी जा रही है.
एसपी हरि प्रसाथ एस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना के भूपभैरो खाप टोला निवासी पाचू महतो का पुत्र विनोद कुमार, जयकिशोर गिरि का पुत्र संतोष गिरि, मोहनपुर गांव निवासी प्रगास राम का पुत्र अकलू राम व रून्नीसैदपुर थाना के शंभु नगर गांव निवासी स्व बहादुर महतो का पुत्र मनोज महतो शामिल हैं.
उनके अंतरराष्ट्रीय गिरोह से तार जुड़े होने की आशंका पर जांच की जा रही है. 28 दिसंबर 2014 को मठ से कुल आठ मूर्तियां व पूजा का सामान चोरी हुआ था. मठ के पुजारी के बयान पर परसौनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली थी कि मूर्ति चोरों का गिरोह शहर के एक होटल में ठहरा है. यहां चोरी गयी मूर्तियों की बिक्री की योजना बनायी जा रही है. सूचना के बाद सुरसंड थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, बाजपट्टी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के साथ परसौनी थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ होटल के कमरे की तलाशी ली. इस दौरान चारों को दबोचा गया. उनके पास से चोरी की प्राचीन मूर्तियां बरामद कर ली गयीं. बरामद मूर्तियों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना भेजा जा रहा है.