फोटो नंबर – 8 सफाई करते नपं अध्यक्ष व अन्य — नपं अध्यक्ष ने हवाई फिल्ड में लगायी झाड़ू डुमरा : नगर पंचायात, डुमरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष विमला सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान के तहत डुमरा हवाई फिल्ड की सफाई की गयी. इस दौरान उपाध्यक्ष गजेंद्र राय समेत अन्य पार्षदों ने फिल्ड में झाड़ू लगा कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर अध्यक्ष श्रीमती सिन्हा ने कहा कि नपं क्षेत्र को स्वच्छ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, इसके उपयोग में आने वाले सभी सामग्रियों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. कहा, कि सफाई कार्य में लगे कर्मियों के लंबित भुगतान को सुचारू कराने का प्रयास किया जायेगा ताकि सभी वार्डों में प्रतिदिन सफाई का काम सुचारू रूप से हो सके. कहा, सफाई कर्मियों के लिए ड्रेसकोड उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं उपाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि सफाई के प्रति सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. तभी यह अभियान सफल हो पायेगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सन्नी सौरभ, वार्ड पार्षद मृत्युंजय कुमार, कार्यकर्ता अशोक झा, सोनू कुमार व रामहृदय समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हर वार्ड में नियमित होगी सफाई : अध्यक्ष
फोटो नंबर – 8 सफाई करते नपं अध्यक्ष व अन्य — नपं अध्यक्ष ने हवाई फिल्ड में लगायी झाड़ू डुमरा : नगर पंचायात, डुमरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष विमला सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान के तहत डुमरा हवाई फिल्ड की सफाई की गयी. इस दौरान उपाध्यक्ष गजेंद्र राय समेत अन्य पार्षदों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement