शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

फोटो नंबर- 14 मौजूद एसडीसी व अन्य चोरौत : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसडीसी सह नोडल पदाधिकारी गोपाल शरण की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर एसडीसी श्री शरण में रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व छठ पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी. बैठक में मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर- 14 मौजूद एसडीसी व अन्य चोरौत : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसडीसी सह नोडल पदाधिकारी गोपाल शरण की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर एसडीसी श्री शरण में रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व छठ पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी. बैठक में मौजूद दोनों समुदाय के लोगों ने पूर्व की भांति सहयोग करने का आश्वासन दिया. बीडीओ भोला प्रसाद को प्रखंड मुख्यालय स्थित मठ व विशनपुर मठ में ओयोजित संकीर्तन व बधईया के लिए पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया. रामबाग परिसर में गो पूजा व भंटावारी पंचायत के सपहां में हो रहे महावीरी झंडा के विधि-व्यवस्था पर पैनी नजर रखने को कहा गया. मौके पर जमादार राणा प्रताप सिंह, बीआरपी विनोद मंडल, पूर्व प्रमुख ध्रुव नारायण मांझी, राम विनोद ठाकुर, रास बिहारी राउत, नरेश पासवान, जुगेश्वर राउत, मो आविद, भाग्य नारायण मिश्र व अशोक चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version