महिलाओं के प्रति कुंठित सोच को बदले

फोटो नंबर- 7 अभिनय करते कलाकार सुरसंड : उत्तरी पंचायत स्थित नोडल मध्य विद्यालय में कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक किया. कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से समाज में महिलाओं के प्रति कुंठित सोच को बदलने की बात कही. संगीता कुमारी के नेतृत्व में प्रस्तुत अभिनय के माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 5:03 PM

फोटो नंबर- 7 अभिनय करते कलाकार सुरसंड : उत्तरी पंचायत स्थित नोडल मध्य विद्यालय में कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक किया. कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से समाज में महिलाओं के प्रति कुंठित सोच को बदलने की बात कही. संगीता कुमारी के नेतृत्व में प्रस्तुत अभिनय के माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या, महिला सशक्तीकरण, साक्षरता, बेटा-बेटी में भेदभाव व कुपोषण से बचने की बात बताया. अभिनय देख लोग भाव विभोर हो गये. मौके पर प्रधान शिक्षक रवींद्र राम, कार्यक्रम समन्वयक राम संजीवन भंडारी, मनोज कुमार, मो सोयेब अंसारी, रवींद्र राय व शैल देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version