चालक को जख्मी कर स्कॉर्पियो लूटा
— एसएसबी कैंप के पास अपराधियों ने दिया अंजाम– इलाज के बाद चालक ने दी पुलिस को सूचना– सोनार से बराती लेकर नेपाल के बखरी गया था बरातमेजरगंज : स्थानीय एसएसबी कैंप माधोपुर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को चालक को मारपीट कर जख्मी करने के बाद स्कॉर्पियो लूट […]
— एसएसबी कैंप के पास अपराधियों ने दिया अंजाम– इलाज के बाद चालक ने दी पुलिस को सूचना– सोनार से बराती लेकर नेपाल के बखरी गया था बरातमेजरगंज : स्थानीय एसएसबी कैंप माधोपुर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को चालक को मारपीट कर जख्मी करने के बाद स्कॉर्पियो लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरा गिरोह नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गया. जख्मी चालक रीगा निवासी राकेश राय उर्फ बबलू ने स्थानीय प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद पहुंच कर स्कॉर्पियो की खोज में जगह-जगह छापेमारी की परंतु पता नहीं चला. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. जानकारी के अनुसार, चालक रीगा के सोनार गांव से बरात लेकर सुरसंड सीमा के लगे नेपाल के बखरी गांव गया था. बरात में ही लुटेरा गिरोह सक्रिय था. एक ने चालक को मेजरगंज चलने की बात कह कर स्कॉर्पियो (बीआर 06सीबी 4485) पर बैठ गया. उसके साथ दो अन्य लोग भी बैठ गये. चालक ने समझा कि बराती अथवा सराती पक्ष के लोग होंगे. यह समझ कर वह तीनों को गाड़ी में बैठा कर चल दिया. एसएसबी कैंप माधोपुर से करीब आधा किमी पहले कोआरी मदन गन्ना क्रय केंद्र के पास रोक कर चालक को बुरी तरह पिटाई करने के बाद गाड़ी लेकर भाग निकले. लूटी गयी गाड़ी का मालिक सोनार गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ पप्पू है.