सीतामढ़ी : बिहार सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत आम बजट का कांग्रेस ने स्वागत किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, भू-संपदा कांग्रेस समिति के प्रभारी प्रमोद कुमार नील एवं संजय कुमार बिररख ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वित्तीय आम बजट से जनकल्याण होगा. नेताओं ने वित्तरहित शिक्षकों व संविदा पर बहाल शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान प्रदान करने की दिशा में कदम उठाने का राज्य सरकार से आग्रह किया है. न्यूनतम वैट करने के लिए कार्रवाई का अनुरोध किया है. उधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने बिहार सरकार द्वारा पेश किये गये बजट की सराहना करते हुए कहा है कि वर्तमान बजट से बिहार सरकार द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने वित मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. धन्यवाद देनेवालों में सीताराम झा, सत्येंद्र कुमार तिवारी, मो परवेज आलम अंसारी, डॉ भुवनेश्वरी मिश्र, प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, महेश मांझी, सीमा गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल हैं.
आम बजट से होगा जनकल्याण : कांग्रेस
सीतामढ़ी : बिहार सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत आम बजट का कांग्रेस ने स्वागत किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, भू-संपदा कांग्रेस समिति के प्रभारी प्रमोद कुमार नील एवं संजय कुमार बिररख ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वित्तीय आम बजट से जनकल्याण होगा. नेताओं ने वित्तरहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement